प्रांतीय वॉच

लाहिड़ी महाविद्यालय रासेयो इकाई ने मनाई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती

Share this
चिरमिरी/ कोरिया (भरत मिश्रा)। शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं  जयंती पराक्रम दिवस के रुप में मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरती तिवारी के संरक्षण और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम किंकर पाण्डेय के संयोजन में ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और नेताजी सुभाषचंद्र बोस’ विषय पर राष्ट्रीय ई- संवाद का आयोजन किया गया। इस आनलाइन ई-संवाद में मुख्य वक्ता के रूप में  इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार गर्ग ने अपना व्याख्यान दिया। डॉ. राजेश कुमार गर्म ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस वास्तव मे पराक्रम की प्रतिमूर्ति थे, उन्होंने जिस शौर्य और साहस के साथ अंग्रेजी साम्राज्य का प्रतिकार किया था वह हमारे इतिहास का सुनहरा पन्ना है।डॉ. गर्ग ने गूगल मीट से जुड़कर स्वयसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी के बलिदान को यह देश सदैव याद रखेगा। इससे पहले महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरती तिवारी ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस हमारे देश के ऐसे महानायक थे जिन्होंने प्रत्येक भारतवासी के दिल में देशप्रेम की ज्वाला प्रज्ज्वलित की।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी   और ई संवाद के संयोजक डॉ. राम किंकर पाण्डेय ने मुख्य वक्ता डॉ. राजेश कुमार गर्ग का स्वागत किया और कहा कि नेताजी करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वे एक कुशल संगठनकर्ता और साहस तथा शौर्य के प्रतीक थे। उन्होंने जिस अखंड भारत के निर्माण का सपना देखा था उसे अक्षुण्ण रखना हम सबका दायित्व है। कार्यक्रम का सफल संचालन बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवक प्रिंस कुमार सिंह ने किया। उक्त आनलाइन आयोजन में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अतिथि व्याख्याता और.छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयसेवकों प्रिंस कुमार सिंह, कुंदन,ज्योतर्मय तिवारी, उपेंद्र सिंह, मोहित, शिवसागर, सौरभ पाण्डेय, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *