केशकाल ब्यूरो (प्रकाश नाग ) | केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने आज अपने केशकाल स्थिति निवास में दैनिक छत्तीसगढ़ वाच अखबार द्वारा जारी किए गए कैलेंडर का विमोचन किया है। इस दौरान उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए कांग्रेस सरकार के सफलतापूर्वक 3 वर्ष पूर्ण होने पर समस्त प्रदेशवासियों को धन्यवाद भी दिया है।
इस दौरान जनपद सदस्य सतीश नाग, ग्राम कोदोभाट के उपसरपंच राजू सिन्हा, पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष खिलेश्वर शोरी, समेत, निज सहायक अमरनाथ राणा एवं दैनिक छत्तीसगढ़ वाच के संवाददाता प्रकाश नाग भी मौजूद रहे |