प्रांतीय वॉच

ब्राह्मण समाज चिरमिरी का प्रतिनिधिमंडल अपनी  मांगो को लेकर विधायक से मिला

Share this
चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा) । मनेन्द्रगढ़ विधायक डां. विनय जायसवाल ने ब्राह्मण समाज चिरमिरी के सम्मानितजनों को अपने निवास स्थान पर बुलाकर  अभिनन्दन कर आशीर्वाद लिया  एवम ब्राह्मण समाज के मूलभूत समस्याओं को गम्भीरता से सुना एवम पूर्ण करने का आश्वासन दिया । ब्राह्मण समाज ने विधायक जी के समक्ष  महर्षि भवन के सभा कक्ष को विस्तारित करने , परिसर मे चेकर टाईल्स लगवाने , पानी एवम विधुत कनेक्शन , माईक सिस्टम , वाधयन्त्र एवम कुर्सी की व्यवस्था सम्बन्धी मांगो को रखा ।  विधायक महोदय ने अपने उद्बबोधन  में कहा कि मैं सभी समाज के लोगों से मिलकर क्षेत्र में सामाजिक समरसता का संचार करने के उद्देश्य से यह पहल कर रहा हूँ  । इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ श्री बृजेश्वर पाण्डेय ने विधायक जी के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।  इसी तारतम्य में डॉ डी के उपाध्याय ने विधायक जी के इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुये  किसी जनप्रतिनिधि द्वारा समाज के लोगों को बुलाकर उनका अभिनन्दन कर समस्याओं को सुनना चिरमिरी क्षेत्र के लिये अच्छी शुरुआत है । सर्व ब्राह्मण समाज चिरमिरी के अध्यक्ष हरिकान्त अग्निहोत्री ने विधायक डा विनय जायसवाल जी के इस सुन्दर अभियान की प्रशंसा की और कहा कि सभी समाज के लोगों को एक साथ मिलाकर ऐसी बैठकों का आयोजन करने से समस्त मानव समाज में सामाजिक समरसता का विकास होगा ।  चिरमिरी के साहित्यकार कवि राजेन्द्र तिवारी राही जी ने विधायक जी के सामने साहित्य के विकास हेतु अपनी मांग रखी उसे भी विधायक जी ने पूरा करने का आश्वासन प्रदान किया । इस अवसर पर विधायक जी ने अपने उद्बबोधन मे कहा कि ब्राहमण समाज का आदर एवम सम्मान  सदैव रहा और उनका मार्गदर्शन समाजिक समरसता के लिये महत्वपूर्ण है ।इस बैठक में  सर्व ब्राह्मण समाज चिरमिरी के अध्यक्ष हरिकान्त अग्निहोत्री सचिव धर्मेन्द्र त्रिपाठी नारायणी अध्यक्षा मिथिलेश पाराशर,रेशम त्रिपाठी, उपाध्यक्ष वाचस्पति दुबे गोदरीपारा अध्यक्ष आर पी शुक्ला, हल्दीबाड़ी अध्यक्ष राजकुमार शुक्ला, समाज के वरिष्ठ बृजेश्वर पाण्डेय ,डां.डी के उपाध्याय, भरत मिश्रा, शंभूनाथ तिवारी,राजेन्द्र तिवारी राही, वीरेंद्र तिवारी ,राकेश तिवारी , राजेन्द्र तिवारी डोमनहिल, येनेन्द्र पाण्डेय, विश्वजीत पाण्डेय, राकेश पाराशर, अशोक तिवारी, रवी द्विवेदी, दिनेश दुबे सोनू दुबे, सन्नी पाण्डेय, प्रहलाद पाठक  सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण उपस्थित रहे ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *