रायपुर वॉच

मुख्यमंत्री बस्तरवासियों को देंगे 109 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

Share this

00 25 को 41.31 करोड़ रुपए की लागत के 21 कार्यों का लोकार्पण और 68.10 करोड़ की लागत के 08 कार्यों का होगा भूमिपूजन
रायपुर।
मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल बस्तरवासियों को लगभग 109 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री अपने जगदलपुर प्रवास के दौरान 25 जनवरी को बालीकोंटा में स्थित अमृत मिशन योजनातंर्गत निर्मित सिवरेज मास्टर प्लांट लोकार्पण सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें 41.31 करोड़ रुपए से अधिक के 21 कार्यों का लोकार्पण और 68.10 करोड़ रुपए से अधिक के 08 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री  बघेल जिन कार्यों का लोकर्पण करेंगे उनमें लगभग 3.14 करोड़ रूपए की लागत से सोनपुर, सिमोड़ा, उड़ियापाल और फरसीगांव मार्ग, 1.70 करोड़ रूपए की लागत से कुम्हली से बोदामुण्डा मार्ग, 1.11 करोड़ रूपए की लागत से पोटियापाल से बेंगलूर पहुंच मार्ग, 2.25 करोड़ रूपए की लागत से रायकोट गुडरापारा, सोढ़ीपारा मार्ग, लगभग 1.99 करोड़ रूपए की लागत से दलपत सागर के समुंद चौक का चौड़ीकरण और पार्किंग निर्माण, 97 लाख रूपए की लागत से शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय जगदलपुर में कर्मशाला भवन में नवीनीकरण कार्य और 65 लाख रूपए की लागत से इलेक्ट्रो मशीन लैब एवं पॉवर प्रोटेक्शन रूम निर्माण का कार्य शामिल हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *