देश दुनिया वॉच

BREAKING NEWS : CBSE 12 वीं का परीक्षा परिणाम आज होगा जारी,इस लिंक से निकाले मार्कशीट

Share this

कोरोना काल में सभी का दिनचर्या बदल गया है। बच्चों से लेकर बूढ़ो तक को समय या काम करने में दिलच्पी नहीं रही है। बड़ो का काम करने में दिल नहीं लगता तो बच्चों का पढाई में मन नहीं लगता। इस साल बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए इस बार 12 वीं की परीक्षा ऑनलाइन कराई गई थी। जिसका परिणाम जारी किया जायेगा अब।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्‍द ही 12वीं क्लास के नतीजे जारी करने जा रहा है. आपको बता दें कि छात्रों के टर्म 1 स्‍कोरकार्ड इसी सप्‍ताह जारी होने की उम्‍मीद जताई गई थी. इसी सिलसिले में 12वीं के नतीजे आज 25 जनवरी को दोपहर दो बजे जारी किए जाएंगे.

जो छात्र परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वे अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना टर्म 1 स्‍कोरकार्ड चेक कर पाएंगे. वहीं 10वीं के नतीजों के लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है.

यहां पर चेक करें नतीजे

रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज होंगे. आप cbseresults.nic.in के साथ results.gov.in पर अपने बच्चे का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इनके अलावा, CBSE Board परीक्षा के नतीजे UMANG ऐप, IVRS, SMS और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *