देश दुनिया वॉच

Delhi: आज बाल पुरस्कार विजेताओं से बात करेंगे PM मोदी, ब्लॉकचेन तकनीक से करेंगे सम्मानित

Share this

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से बातचीत करेंगे और उन्हें पुरस्कार देंगे। बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी और पुरस्कार के सर्टिफिकेट ब्लॉकचेन तकनीकी से दिए जाएंगे। इस पुरस्कार के तहत एक सर्टिफिकेट और 1 लाख रुपए दिए जाते हैं। केंद्र सरकार राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेल, कला, सामाजिक सेवा और असाधारण क्षमता रखने वाले बच्चों को सम्मानित करती है। इस साल 29 बच्चों को पुरस्कार दिया जाएगा। इन पुरस्कारों को राष्ट्रपति खुद देते हैं। पिछले साल ये समारोह ऑनलाइन हुआ था। जिन्हें तब पुरस्कार नहीं दिए जा सके थे, उन्हें भी मोदी अब डिजिटल तरीके से सम्मानित करेंगे।

PM Narendra Modi

पिछले साल 32 बच्चों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया था। बाल पुरस्कार पाने वाले बच्चों को गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ की परेड में भी शामिल किया जाता है। महिला और बाल विकास मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस साल भी कोरोना के कारण पुरस्कार समारोह को ऑनलाइन ही कराया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी पीएम इन बच्चों से बातचीत करने जा रहे हैं। सम्मानित बच्चों को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल करने के बारे में इस बयान में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक गणतंत्र दिवस में सम्मानित बच्चों को शामिल किया जा सकता है।

Sirin Labs' Blockchain Phone

बच्चों को इस बार ब्लॉकचेन तकनीक से सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं। ये बिल्कुल नई तकनीक है और इसका नियंत्रण किसी एक एजेंसी के पास नहीं रहता है। नोड्स के जरिए फैले हुए नेटवर्क से इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। ब्लॉकचेन में किसी के बारे में जानकारी एक टाइम स्टैंप के साथ पूरे डेटा के साथ दर्ज की जाती है और इस तकनीक में किसी और का कोई हस्तक्षेप नहीं हो सकता है। यानी इस तकनीक के इस्तेमाल से हैकिंग नहीं की जा सकती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *