देश दुनिया वॉच

आज से फिर खुलेंगे स्कूल, करना होगा इन जरुरी नियमों का पालन, जानें

Share this

दो साल के भीतर चौथी बार सोमवार यानी आज से स्कूल 1 से 12 क्लास तक के लिए खुलने जा रहे हैं. लेकिन सरकार की तरफ से सभी स्कूलों को कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करना अनिवार्य रूप से कहा गया है. हालांकि मुंबई और पुणे में आज से स्कूल नहीं खुलेंगे. मुंबई में जहां बीएमसी ने 27 जनवरी से स्कूल खोलने के बारे में फैसला लिया है. वहीं पुणे में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से स्कूल खोलने के बारे में महाराष्ट्र सरकार ने इसी हफ्ते फैसला लिया. सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के बाद शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा, “उन क्षेत्रों में स्थित स्कूल, जहां कोरोनावायरस के मामले कम हैं, वे प्री-प्राइमरी और कक्षा 1-12 के लिए शारीरिक कक्षाएं फिर से शुरू कर सकते हैं. हम राज्य में स्कूलों की सुरक्षित बहाली के लिए प्रतिबद्ध हैं.” उन्होंने कहा कि स्कूल फिर से खोलने की योजना के इस चौथे चरण में सभी को अनिवार्य रूप से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और माता-पिता की सहमति आवश्यक होगी।

बता दें कि स्कूल आज से भले ही खुलने जा रहे हैं. लेकिन राज्य के करीब 62 फीसदी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं हैं. यह जानकारी एक सर्वेक्षण में सामने आई. ऑनलाइन मंच ‘लोकलसर्किल्स’ द्वारा राज्य के श्रेणी-एक, श्रेणी-दो/तीन और श्रेणी-चार के शहरों में किए गए सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष सामने आया है. इसमें करीब 4,976 लोगों ने अपने विचार रखे. इसने बताया कि सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वालों में 67 फीसदी पुरुष और 33 फीसदी महिलाएं शामिल थीं।

वहीं राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 40,805 नए मामले पाए गए और 44 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है. फिलहाल राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 2,93,305 हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *