
बिलासपुर ब्यूरो (कमलेश लवहात्रे ) | एसईसीएल मुख्यालय का गुरुवार को एनएसयूआई के प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा के नेतृत्व में घेराव किया गया | माइनिंग अप्रेंटिस के छात्रों का वर्ष 2019 में 1250 सीट माइनिंग विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण हेतु निकाली गई थी |

जिसे 2020 में शून्य कर दिया गया था वर्ष 2021 में लगभग 300 के आसपास ट्रेनिंग हेतु पद निकाला गया |इसके कारण माइनिंग के छात्र असंतुष्ट हुए इस पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा के साथ माइनिंग छात्रों ने एसईसीएल मुख्यालय का घेराव कर मांग की गई कि माइनिंग के छात्रों की सीट वृद्धि किया जाए और चयनित प्रक्रिया को तुरंत रोक लगाया जाए |

इस अवसर पर एनएसयूआई पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह ठाकुर , विवेक साहू , नाजनी हुसैन , रोहन वानखेड़े , जफर मेमन , सवितेश घरेवाल , देवेंद्र राजपूत , कुलदीप यादव व निखिल पांडेय व अन्य कार्यकता एवं छात्र उपस्थित थे |
