प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े की गुंडागर्दी…दुकानदार से की जमकर गाली-गलौज

Share this

कोरिया। भाजपा के पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े (Former BJP minister Bhaiya Lal Rajwade) का वीडियो सोशल मीडिया (social media) में जमकर हो रहा है वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री राजवाड़े दुकानदार से जमकर गाली-गलौज (abusing the shopkeeper) करते हुए नजर आ रहे है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व मंत्री दकानदार से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी भी दे रहे हैं। और कह रहे है कि बिहार से आए हो बिहार भाग जाओ, मेरे रहते तुम यहाँ नहीं रह पाओगे, सुबह-शाम लात मारूंगा । वहीँ मंत्री राजवाड़े पुलिस के सामने ही दुकानदार से गाली-गलौज कर धक्का देते हुए भी नजर आ रहे है।

बता दें कि घटना बीती रात की बताई जा रही है। कुछ लोग पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान चरचा स्टेशन के पास रुककर कुछ सामान उधार मांगने लगे। दुकानदार ने उधार देने से मना कर दिया तो पिकनिक मनाने आए लोग गाली गलौज करने लगे। इसी दौरान उन्होंने मंत्री जी को फोन कर दिया। जिसके बाद मंत्री भैयालाल राजवाड़े और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भाजपा के पूर्व मंत्री पुलिस की मौजूदगी में दुकानदार के साथ गाली-गलौज के साथ ही धमकी भी देने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

भईया लाल राजवाड़े भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। और उनके मंत्रालय निम्नलिखित थे : श्रम, खेल, लोक शिकायत, छत्तीसगढ़ के युवा कल्याण।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *