प्रांतीय वॉच

झिरिया में चल रहा लक्ष्मीनारायण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

Share this

 

संजय महिलांग / नवागढ़। ग्राम झिरिया स्थित  लक्ष्मी नारायण मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान विष्णु-लक्ष्मी एवं राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन किया गया है। इसके पूर्व भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए। लक्ष्मी नारायण मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत तीन दिवसी आयोजन किया गया है। इस दौरान दर्शन के लिए भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान, किसान नेता योगेश तिवारी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय एवं नरेंद्र शर्मा सहित क्षेत्र के वरिष्ठ जन शामिल हुए। उन्होंने अनुष्ठान में शामिल होने के साथ साथ पूजन भी किया।

महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को पूर्णाहुति के बाद अभिजीत मुहूर्त में आचार्य राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री के द्वारा विधि विधान के साथ भगवान लक्ष्मीनारायण एवं राधा कृष्ण की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी साथ ही मूर्ति शिखर पर कलश चढ़ाया जाएगा। महाआरती के बाद भंडारा प्रारम्भ होगा जो देर रात तक चलेगा।

दीवान ने यहां आयोजन के लिए मन्दिर सेवा समिति की प्रशंसा की तथा उन्होंने मन्दिर समिति की ओर से सामाजिक सेवाभावी कार्यक्रम चलाने का परामर्श भी दिया। उन्होंने कहा कि इन कार्यों से हिंदुत्व के लिए जागरूकता आती है। इसलिए ऐसे अनुष्ठान हिंदुओ के संगठन के लिए आवश्यक है।

योगेश तिवारी ने कहा कि युवाओं से धर्म व राष्ट्र के प्रति समर्पित और सतर्क रहने की बात कही। उन्होंने ने कहा कि विघटनकारी ताकतें देश में अस्थिरता लाने का प्रयास कर रही हैं। वर्तमान में सबसे बड़ी आवश्यकता हमें जागरूक रहने की है।

इस अवसर विनोद तिवारी,सुरेश तिवारी,ताराचंद पाल, अश्वनी साहू, सीमा तिवारी, प्रेम साहू, भागीरथी साहू, गयाराम पाल, रामबीसाल मिश्रा, घनश्याम साहू सहित ग्रामीण भक्तजन उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *