नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज शनिवार को हुई बैठक में बड़ा फैसला लिया है। पार्टियों के रैली और रोड शो करने पर पाबंदियां अगले हफ्ते तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक़ राजनीतिक पार्टियां के रोड शो करने और रैली को सम्बोधित करने की पाबंदियां अगले हफ्ते तक रहेगी। तब तक उन्हें वर्चुअल रैली का आयोजन ही करना होगा। थोड़ी देर में गाइडलाइन जारी की जा सकती है।
आपको बता दें चुनाव आयोग ने देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में पहले 15 फरवरी तक रैलियों और रोड शो पर पाबंदियां लगा दी थी जिसके बाद उन्होंने इसे बढ़ा कर 22 फरवरी कर दिया था। साथ ही डोर टू डोर कैंपेन में पांच लोगों से ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं है।