तापस सन्याल/ भिलाई-03। नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा में दिनांक- 21.01.2022 को नगरीय निकाय निर्वाचन उपरांत महापौर निर्मल कोसरे की अध्यक्षता में प्रथम महापौर परिषद् की बैठक आहूत की गई। प्लेसमेंट कर्मचारियों के वार्षिक टेंडर समेत अनेक प्रकरण निगम अधिकारियों के द्वारा महापौर परिषद् के समक्ष प्रस्तुत किये गये।
दिनांक- 21.01.2022 की एम.आई.सी. बैठक हेतु विषय सूची निम्नानुसार:-
1. महापौर एवं सभापति महोदय हेतु 02 नग नए वाहन क्रय किये जाने बाबत्।
2. उच्चकुशल, कुशल, अर्धकुशल एवं अकुशल श्रमिक प्रदाय हेतु पुनरीक्षित व्यय की स्वीकृति बाबत्। (62 श्रमिक)
3. अधोसंरचना मद् अंतर्गत स्वीकृत 164 कार्यों में से 34 कार्यों की निविदा आमंत्रण की अनुमति हेतु विचार एवं निर्णय।
4. 14वें वित्त आयोग अंतर्गत 30 नग ई-रिक्शा क्रय करने की दर एवं वित्तीय स्वीकृति संबंधित विचार एवं निर्णय।
5. इंदिरा पथ प्रकाश योजनांतर्गत नवीन एलईडी स्ट्रीट लाईट क्रय हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने बाबत्।
6. सिरसाचौक मुख्य मार्ग के किनारे स्थित गुमटियों को अन्य स्थान पर व्यवस्थित करने पर विचार एवं निर्णय।
7. पौनी पसारी योजनांतर्गत वार्ड क्र.- 19 (वर्तमान वार्ड क्र. 20) में निर्माण कार्य का स्थल परिवर्तन कर अन्यत्र किये जाने संबंधित।
8. अकुशल श्रमिक प्रदाय हेतु पुनरीक्षित व्यय की स्वीकृति बाबत। (97 श्रमिक)
9. श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजनांतर्गत पालिका बाजार के भूतल में प्रचलित दुकान क्र.- 15 के स्थान पर जी॰ई॰ रोड फेस की 01 दुकान को आरक्षित करने बाबत।
10. अधोसंरचन मद् अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न कार्यों के स्थल परिवर्तन किए जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किये जाने पर विचार एवं निर्णय।
गौरतलब है कि भिलाई-चरौदा महापौर परिषद् की बैठक में पटल पर आये सभी प्रकरण परिषद् के अनुमोदन पश्चात् सर्वसम्मति से पारित/अग्रेषित किये गये, सिवाय बिन्दु क्रमांक-01
महापौर निर्मल कोसरे की अध्यक्षता में प्रथम महापौर परिषद् की हुई बैठक
