प्रांतीय वॉच

किसान काँग्रेस के प्रयास से धान खरीदी प्रभावित होने से बची

Share this
प्रेमलाल पाल धरसीवां/ ध|न खरीदी मे सहयोग देने प्रदेश किसान काँग्रेस अध्यक्ष  रामविलास साहू जी की अनुसंश से जिला किसान काँग्रेस आद्यक्ष ने जिले मे किसान सहयोग समिति का गठन किया है | इसमे जिला अद्यक्ष रूपेश बघेल समेत पूर्व जनपद सदस्य देवेन्द्र वर्मा , रतन सोलंकी , अमित जांगड़े, खुबी डहरिया,डागेश्वर जोशी , राजकुमार साहू , आशीष वर्मा व अन्य ने खेरखुट ,सांकरा ,तरपोंगी  , खरोरा , कुम्हारी समेत अन्य सोसायटियों का भ्रमण किया जिसमे किसानों ने बताया की खेरखुट सोसायटी मे धान का उठाव नहीं होने से वहा 40000 कट्टा धान जमा हो चुका है और धान खरीदी प्रभावित हो  सकती है iअतःप्रदेश प्रवक्ता असवंत दास  साहू जी के द्वारा अधिकारी से तुरंत बात कर समस्या का समाधान किया गया |  रूपेश बघेल ने कहा की किसानों को हमारे माननीय मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के रहते किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है , तथा क्योंकि वो खुद पहले एक किसान है इसलिए किसानों की चिंता से भली भाती परिचित है, और उनके द्वारा राज्य क सभी पंजीकृत किसानों से ध|न खरीदी जाएगी | मुख्यमंत्री जी की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव भी किया जा रहा है ।
फ़ोटो संलग्न
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *