प्रांतीय वॉच

कलेक्टर के निर्देश पर नवसर्वेक्षित गांवों के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से जोड़नेे शिविर आयोजित 

Share this

नारायणपुर ब्यूरो (राजा चंद्राकर ) | कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आज नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत भरंडा, टेमरूगांव, हुच्चाकोट, सुपगांव, गोर्रा, कुमगांव, हितुलवाड़, कातुलबेड़ा और रेंगाबेड़ा के ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं केसीसी निर्माण, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, पीएम किसान समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आत्मा योजना, भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण बोरवेल मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना सामुदायिक, फेसिंग, प्रधानमंत्री सुक्ष्म सिंचाई, सुरक्षित खेती पैक हाऊस, सब्जी विस्तार जन धन योजना मुर्गी शेड तथा आरबी.सी 6-4 के प्रकरण एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभाग द्वारा शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने प्रोत्साहित किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने शिविर में आने वाले ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया |

एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे ने भरंडा, टेमरूगांव, हुच्चाकोट और सुपगांव में आयोजित किये गये इन शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों के आय, जाति, निवास संबंधी प्रकरणों को प्राथमिकता से लेवें और उनका त्वरित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई हितग्राही शिविर स्थल तक आने में असमर्थ है, तो उनके घर जाकर आवश्यक दस्तावेज प्रतिपूरित कर योजना का लाभ दिलायें। इसके साथ ही उन्होंने शिविर में आये जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से गांव में कोविड-19 के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने की समझाईश दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर घनश्याम जांगड़े, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख आकाश भारद्वाज के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *