तापस सन्याल/ रायपुर-उत्तर विधानसभा क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह वार्ड के शहीद भगत सिंह स्कूल में 11.49 लाख रुपये के अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लाख का विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने उद्घाटन किया। उक्त जानकारी देते हुये वार्ड पार्षद पुरुषोत्तम बेहेरा ने कहा कि एक मात्र विद्यालय जो काफी पुरानी होने के साथ ही आसपास के इलाकों से बच्चे इस स्कूल में पढ़ाई कर रहे है यह कि विद्यालय में कमरे की कमी होने से बच्चों सहित शिक्षकों को अध्ययन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।जिसे देखते हुये स्थानीय लोगों के साथ क्षेत्रीय विधायक से मांग की गई थी।इस कार्य को जल्द ही पूर्ण करने अपने निधि से राशि स्वीकृत कर इस कार्य को सपन्न करवाया।इस दौरान प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद पुरुषोत्तम बेहेरा,एल्डरमैन सुनील भुवाल,ब्लॉक अध्यक्ष दीपा बग्गा, मिलिंद गौतम, दिपतेश चटर्जी, ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोनी,सेवक महानंद, शायरा बानो, कमल गृतलहरे, विजय सिक्का, विद्यालय के शिक्षक सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
गुरुगोविंद सिंह वार्ड शहीद भगत सिंह स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का विधायक जुनेजा ने किया उद्घाटन
