(रायपुर ब्यूरो ) | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में हुआ बड़ा बदलाव | अब डॉक्टर मनिंदर कौर द्विवेदी को सौंपा गया स्वास्थ्य विभाग का कमान | प्रमुख सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला की जगह डॉक्टर मनिंदर कौर द्विवेदी को प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा विभाग का प्रभार दिया गया है । हाल ही में डॉक्टर आलोक शुक्ला को छत्तीसगढ़ रोज़गार मिशन के सीईओ बनाया गया था |
- ← सरपंच रहते पति की कोरोना से हो गई थी मौत…अब पत्नी के पास होगी पंचायत की कमान…उपचुनाव में मिली बड़ी जीत
- कलेक्टर के निर्देश पर नवसर्वेक्षित गांवों के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से जोड़नेे शिविर आयोजित →