(तखतपुर ब्यूरो ) | पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री मनोहर लाल पांडेय की स्मृति में कोरोना वारियर्स आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सांसद अरुण साव शामिल हुए | पूर्व मंत्री मनहरण लाल पांडेय की 9वी पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय पांडेय बाड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्व मनहरण लाल पांडेय के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जलि दी गई | कार्यक्रम में सांसद अरुण साव ने बताया कि पूर्व मंत्री स्व मनहरण लाल पांडेय का स्नेह बचपन से ही पाया ,क्षेत्र में विकास व जनहित के मुद्दों में हमेशा अग्रणी व तत्पर रहते थे।श्री पांडेय की पुण्यतिथी पर समाज मे अनुकरणीय कार्य करने वाले कोरोना वारियर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। कार्यकर्ताओ का सम्मान करते हुए श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि नारी शक्ति का सम्मान करना ही होगा। परिस्थितियां चाहे जैसी भी रहे। जो अडिग रहता है। वह सम्मान पाता है | श्रीमती पांडेय ने आगे कहा की विरासत में मिले संस्कार का अनुसरण कर एक आदर्श की स्थापना करना हैै | उन्होने कोरोना वारियर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए कहा कि स्वाभिमान की लड़ाई में हमेशा सम्मान को चुनना चाहिए | कारयकममे तखतपुर मंडल से,त्रेतानाथ पांडेय, विजयपुर सन्तोष कश्यप ,गनियारी सकरी बी आर महोबिया मंडल अध्यक्षो ने भी सम्बोधित किया | सभी ने क्षेत्र-विद्युतीकरण करण-नहरों का जाल सिंचाई के संसाधन की सुविधाएं को स्वर्गीय पांडेय का योगदान बताया |
- ← कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन में किया ओपन जिम का शुभारंभ
- अम्बिका ज्वेलर्स के सामने खड़ी मो.सा. के डीक्की से पासबुक एवं नगदी रकम 56 हजार हुई चोरी →