प्रांतीय वॉच

सरपंच रहते पति की कोरोना से हो गई थी मौत…अब पत्नी के पास होगी पंचायत की कमान…उपचुनाव में मिली बड़ी जीत 

Share this
राजकुमार साहू /जांजगीर-चाम्पा. त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में बाराद्वार क्षेत्र की ग्राम पंचायत गिधौरी में सरपंच पद पर शिमला परमानंद रात्रे की जीत हुई है.
दरअसल, गांव के सरपंच रहते परमानंद रात्रे का कोरोना से निधन हो गया था. इसके बाद उपचुनाव में स्व. परमानंद रात्रे की धर्मपत्नी शिमला रात्रे मैदान में थी, वहीं अन्य दो प्रत्याशी श्याम महिलांगे तथा विरेन्द्र गढेवाल भी मैदान में थे, लेकिन गांव की जनता ने शिमला परमानंद रात्रे को जीत दिलाई. सरपंच के इस उपचुनाव में ग्राम पंचायत गिधौरी में मतदाताओं ने उत्साह से मतदान किया था. मतगणना के पश्चात श्याम महिलांगे को 329 और विरेन्द्र गढेवाल को 14 मत मिले, वहीं 11 मत निरस्त हुए. इस प्रकार चुनाव अधिकारी के द्वारा शिमला परमानंद रात्रे को 234 मतों से विजय घोषित किया गया. यहां शिमला परमानंद रात्रे के विजयी होने पर ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है.
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *