रायपुर। पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व के रमन भाजपा सरकार के कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की हवस ने छत्तीसगढ़ को 41 हजार करोड़ के कर्ज के बोझ तले दबा दिया। रमन सरकार के दौरान एनआरडीए के जमीन को गिरवी रखकर 380 करोड़ का लिया गया कर्ज 41 हजार करोड़ के कर्ज का एक अंश मात्र है। पता नही 15 साल में ऐसे कितनी सरकारी संपत्तियों को गिरवी रखा गया है, जो अब धीरे धीरे जनता के बीच उजागर हो रहा है। भाजपा सरकारों का हिडन एजेंडा सरकारी संपत्ति को बेचना और गिरवी रखना है। 15 साल के रमन शासन काल में प्रदेश के सरकारी संपत्ति को गिरवी रखा गया बीते 7 साल से मोदी सरकार देश की बहुमूल्य सम्पत्तियों रेलवे स्टेशन हवाई अड्डा विमानन कंपनी लाल किला बीएसएनएल भेल सेल गेल पेट्रोलियम कम्पनी,भारत के नवरत्न कंपनियों सहित 175 कंपनियों को कौड़ी के मोल बेच रही है। रमन सिंह के दामाद ने दानवीर दाऊ कल्याण सिंह के दान किए हुए जमीन पर बनी डीकेएस हॉस्पिटल को भी बैंक में गिरवी रख कर कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार कर घोटाला किया।