प्रांतीय वॉच

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण, अंतिम दिनों में बिचौलियों की सक्रियता से सतर्क रहें अधिकारी

Share this

अफताब आलम / बलरामपुर / कलेक्टर  कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक  रामकृष्ण साहू ने आगामी दिनों में होने वाली धान खरीदी को देखते हुए उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश के सीमावर्ती धान खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। धान खरीदी के अंतिम दिनों में बिचौलियों और कोचियों की सक्रियता बढ़ने की आशंका के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में धान के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जाये तथा समिति प्रबंधक भी उपार्जन केन्द्रों की निगरानी करें। धान खरीदी सरना पहुंचकर कलेक्टर  कुमार ने समिति प्रबंधक से खरीदी व उठाव के बारे में जानकारी ली। धान के आवक से खरीदी प्रभावित न हो इस आशय से जिला विपणन अधिकारी से बात कर शीघ्र उठाव कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिक संख्या में गाड़ी लगाकर धान का उठाव कराएं ताकि आगामी दिनों में होने वाली खरीदी प्रभावित न हो। तत्पश्चात कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने धान खरीदी केन्द्र रघुनाथनगर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने समिति प्रबंधक से धान विक्रय हेतु पंजीकृत कुल किसानों की संख्या तथा खरीदे गए धान की मात्रात्मक जानकारी ली। उन्होंने समिति प्रबंधक तथा नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोचियों तथा बिचौलियों से धान की बिल्कुल खरीदी न हो। केंद्र में धान जाम ना हो, इसके लिए धान का निरंतर उठाव करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने धान खरीदी केंद्र में आए कृषकों से चर्चा कर पूछा कि उन्हें धान विक्रय करने में किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हो रही है तथा खरीदी प्रभारी को किसानों से सहयोगपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर वनमण्डाधिकारी  लक्षण सिंह, अनुविभागीय अधिकारी  विशाल कुमार महाराणा सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *