पॉलिटिकल वॉच रायपुर वॉच

पंजाब चुनाव के लिए AICC सचिव एवं रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय को मिली बड़ी जिम्मेदारी,बनाए गए 9 सीटों के ऑब्जर्वर

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव , संसदीय सचिव एवं विधायक रायपुर पश्चिम विकास उपाध्याय को पार्टी हाईकमान ने आज पंजाब राज्य के लिए जारी विधानसभा वार अपनी ऑब्जर्वर की सूची में जालंधर के लिए जिम्मेदारी दी है. ज्ञातव्य हो कि इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 9 सीटें आती हैं, जिनमें फिल्लौर, नकोदर, शाहकोट, करतारपुर, जालंधर पश्चिम, जालंधर सेंट्रल, जालंधर कैंट, जालंधर उत्तर व आदमपुर शामिल हैं. इस बार यहां 20 फरवरी को मतदान होना है, इस लिहाज से इन सभी विधानसभा चुनाव के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में हो को लेकर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है |

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव , संसदीय सचिव एवं विधायक रायपुर पश्चिम विकास उपाध्याय ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद पंजाब में अपने परिचित कांग्रेस नेताओं को दूरभाष पर चर्चा कर चुनाव प्रचार की आगामी कार्य योजना की विस्तृत जानकारी ली है | उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन पर जो विश्वास जताया है, निश्चित तौर पर वे उस पर खरा उतरेंगे. पार्टी हाईकमान ने जिस तरह से एक दलीत कांग्रेस के सिपाही को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया है, निश्चित तौर पर यह संदेश आगामी चुनाव में मतदाताओं के बीच कांग्रेस के पक्ष में मतदान के रूप में दिखाई देगा और भारी बहुमत से पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनेगी |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *