देश दुनिया वॉच

एक्टर अरुण वर्मा का निधन, कई बड़े सितारों के साथ कर चुके है काम

Share this

मुंबई: बॉलीवुड (Bollywood)से एक दुखद खबर सामने आ रही है।कवि उदय दहिया (Poet Uday Dahiya)ने फेसबुक अकाउंट पर अरुण वर्मा (Arun Verma )के निधन की जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा- बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे मित्र अभिनेता अरुण वर्मा(Arun Verma )का का आज सुबह भोपाल में निधन हो गया है। भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। म शांति शांति शांति…बताया जा रहा है कि अरुण काफी समय से बीमार थे।

बता दें कि अरुण ने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया। अरुण ने अपने करियर में 80 से ज्याादा फिल्मों में काम किया है। वह टीवी शोज का भी हिस्सा रहे हैं।थियेटर से अरुण वर्मा का काफी लगाव था, वे इसकी बारीकियों को सीखने मशहूर रंगकर्मी बव कारंत के पास गए थे। वे उनके शिष्य थे। अरुण वर्मा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

भोपाल के रहने वाले अरुण वर्मा का पीपल्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *