संजय महिलांग/ नवागढ़ । नवागढ़ से 8 किलोमीटर दूर ग्राम गाड़ामोर के पास दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई, टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी, जिसमें दोनों वाहन सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन की सहायता से मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । मृतकों का नाम थानु साहू उम्र 28 साल निवासी ग्राम करूपान (मुंगेली) बताया जा रहा और राहुल पटेल उम्र 22 साल नवागढ़ निवासी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नवागढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दर्दनाक हादसा : दो बाइक में भिड़ंत घटना स्थल पर दो की मौत
