प्रांतीय वॉच

मानव श्रृंखला बनाकर मुख्यमंत्री सहित विभागीय मंत्रियो के निवास का घेराव करेगी महासंघ

Share this
कमलेश लहोतरे
बिलासपुर । राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 40 हजार पदों पर पदोन्नति किया जा रहा है जिसमें सहायक शिक्षक से शिक्षक और प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के साथ शिक्षक से व्याख्याता और मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति किया जा रहा है जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है जिससे शिक्षक एल बी संवर्ग काफी आक्रोशित है इसी मुद्दे को लेकर  प्रदेश के आरक्षित वर्ग के समस्त सामाजिक और अधिकारी,कर्मचारी संगठनों का अतिआवश्यक बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें जिसमें सर्वसम्मति से राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे बिना आरक्षण प्रधान पाठक भर्ती प्रक्रिया का विरोध किए जाने का निर्णय लिया गया इसके लिए बकायदा चरणबद्ध आंदोलन करने का प्रस्ताव पास किया गया जिसमें सर्व प्रथम 19 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ आरक्षित वर्गो के समस्त मंत्रियो को ज्ञापन सहित आंदोलन का अल्टीमेटम सौंपने,20 जनवरी को राजधानी रायपुर में कोविड नियमों के पालन करते हुए मानव श्रृंखला बनाकर मुख्यमंत्री सहित विभागीय मंत्रियो के निवास का घेराव,22 जनवरी को बिलासपुर,दुर्ग,बस्तर,सरगुजा संभाग में संभाग स्तरीय आंदोलन जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन , 26 जनवरी को महासंघ और सामाजिक संगठनों के द्वारा  प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय में ध्वजा रोहण संविधान की शपथ के साथ समस्त मंत्रियो,जन प्रतिनिधियों का पुतला दहन 29 जनवरी को प्रदेश स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन के साथ मुख्यमंत्री निवास और शिक्षा मंत्री के निवास का घेराव करना उसके बाद पदोन्नति में आरक्षण बहाली होते तक निरन्तर आंदोलन करने का रणनीति बनाया गया। आरक्षण बहाली के इस आंदोलन को संयुक्त रूप से निम्नलिखित संगठनों के संयुक्त मंच से किया जाना प्रस्तावित है एससी एसटी ओबीसी एंड माइनॉरिटी महासंघ छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़,प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ,सतनामी समाज छग,गोंड भूमकाल विकास समिति छग, जयस छग,बौद्ध समाज छग,भारतीय बौद्ध महासभा छग,आंबेडकर युवा मंच,सतनाम पंथ ज्ञान की धारा समिति बिलासपुर,भीम आर्मी छग,सूर्यांश शिक्षण समिति छग,भीम रेजिमेंट छग,बापसा छग,गोडवाना स्टूडेंट यूनियन,बाल्मीकि समाज छग,अहिरवार समाज छग,सूत सारथी समाज छग,गाड़ा समाज छग,घासी घसिया समाज छग,कंवर समाज छग,महंत बाड़ा युवा समिति,आखिल भारतीय गोड़वाना गोड़ महासभा,भारत मुक्ति मोर्चा,मुस्लिम संघ, गुरूघासीदास शोध संस्थान,सोशल जस्टिस लीगल फाउंडेशन,गुरु घासीदास साहित्य एवं अकादमिक,सूर्यवंशी समाज छग,छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ, डोमार समाज छग,मूल निवासी संघ,छग पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ,सावित्री बाई फुले समिति,आखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति परिसंघ,इंसाफ,सर्व समाज जन विकास समिति छग,संयुक्त मोर्चा छग सहित अधिकारी कर्मचारी संगठनों में छग अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स),गवर्मेंट एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन,अपाक्स छग,अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ,क्रांतिकारी शिक्षक संघ, स्टार आफिसर्स ग्रुप,सतनामी समाज अधिकारी कर्मचारी संघ, समन्वय समिति के बैनर तले आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
आज के महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से श्रीमती वंदना ऊके,जितेंद्र पाटले,सुरेश दिवाकर, सुभाष परते,राधेश्याम टंडन,राजेश्वर सोनी,शिव सारथी, राजीव ध्रुव,मनोज कुर्रे,सुभाष चतुर्वेदी,अश्वनी कुर्रे,लखन सुबोध,संजीत बर्मन,कीर्तन लाल बंजारे, अजीत कुमार मोहले,टेकलाल पाटले,छबि लाल टंडन शामिल थे
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *