प्रांतीय वॉच

प्रदेश महामंत्री ने ली जिला भाजपा की बैठक…सरल पोर्टल का काम जल्द पूर्ण करने के दिये निर्देश

Share this

 

संजय महिलांग
बेमेतरा। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा के वरिष्ठ जिला पदाधिकारी, मोर्चा के जिलाध्यक्ष तथा मंडल के अध्यक्षों की बैठक संभागीय प्रभारी एवं प्रदेश प्रदेश महामंत्री किरण देव ने वर्चुअल माध्यम से ली। जिसमें उन्होंने सरल पोर्टल का काम जल्द पूर्ण करने के साथ-साथ भूतों को मजबूत करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, जिला संगठन प्रभारी डॉ अजय राव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा, पूर्व मंत्री डीडी बघेल, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवधेश चन्देल, जिला महामंत्री विकास धर दीवान एवं नरेन्द्र वर्मा सहित वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।

प्रभारी देव ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में फर्जी कार्यकर्ताओं के कारण पार्टी को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। कागजों में पार्टी के जिले में हजारों से अधिक कार्यकर्ता थे। बूथ कमेटियां, शक्ति केंद्र की कमेटी, पन्नाा प्रमुख आदि को लेकर मिलाकर अग्रिम पंक्ति में हजारों कार्यकर्ता रखे गए थे। चुनाव के दौरान जब भाजपा के नेता गांवों में पहुंचकर बूथ कमेटियों के सदस्य और पन्नाा प्रमुखों की खोजखबर शुरू की तो कुछ कार्यकर्ता तो गांवों में मिले ही नहीं थे। उस बार भाजपा सरल पोर्टल में कार्यकर्ता की पूरी विवरण दर्ज किया जा रहा है ताकि पिछले चुनाव जैसी स्थिति से बचा जा सके।

जिलाध्यक्ष जोशी ने कहा कि जिले के सभी 10 मंडलों के कार्यकर्ताओं की जानकारी सरल पोर्टल में दर्ज की जा रही है। पोर्टल के माध्यम से पार्टी के कार्यक्रमों और बैठकों, सभाओं आदि से जुड़ी जानकारियां भी कार्यकर्ताओं के साथ समय-समय पर शेयर करने की जा सकेंगी। जोशी ने बताया कि सरल पोर्टल के आने के बाद कार्यकर्ताओं तक सरलता से पहुंचा जा सकेगा।

बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी, राजा पांडेय, दयावंत धर बांधे, प्रह्लाद रजक, टार्जन साहू, विजय सुखवानी, मोंटी साहू, चन्द्रपाल साहु, बलराम पटेल, लक्ष्मी वर्मा, मधु रॉय, देवादास चतुर्वेदी, परस वर्मा, राजेन्द्र सिंह, तारण राजपूत, परमेश्वर वर्मा, आकिब मलकानी, सहित भाजपा नेता ऑनलाइन जुड़े।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *