नारायणपुर ब्यूरो (राजा चंद्राकर ) | कार्यालय लोक निर्माण विभाग संभाग नारायणपुर द्वारा जिले अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु टैंट, पंडाल व्यवस्था का दर निर्धारा करने हेतु संबंधित प्रतिष्ठानों से मुहरबंद प्रस्ताव रजिस्ट्री/स्पीड पोस्ट के माध्यम से 21 जनवरी 2022 तक आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक फर्म/संस्था उक्त तिथि तक अपने प्रस्ताव कार्यालय लोक निर्माण विभाग, नारायणपुर में जमा कर सकते हैं। साथ ही प्रस्ताव से संबंधित नियमों एवं शर्तो की जानकारी भी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं |
- ← एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल (आईपीएस) ने मड़ोनार, होड़नार, तुरूसमेटा और चमेली में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का किया आकस्मिक निरीक्षण
- ओमीक्रान संक्रमण एवं बचाव हेतु संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता सक्षम अधिकारी नियुक्त कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने जारी किये आदेश →