रायपुर। राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे,दाऊ जी.पी. चंद्राकर,दीनदयाल वर्मा, ठा.रामगुलाम सिंह, जागेश्वर प्रसाद,अशोक ताम्रकार,लालाराम वर्मा, चेतन देवांगन,महेंद्र कौशिक,गिरधारी ठाकुर, वेगेंद्र सोनवेर,छन्नू साहू, परसराम ध्रुव,अलखराम साहू,जगतरन सिंह ने कहा है कि नया रायपुर के 27 गांव के किसान सपरिवार आंदोलनरत हैं। छत्तीसगढ़ की सरकार अपने को किसानों की सरकार है यह सबसे बड़ा धोखा है। भूपेश बघेल सहित सभी मंत्री ये जानते हैं कि किसान और शासन के बीच समस्याओं पर निराकरण कर समझौता कर राज्यपाल से अनुमोदन करा लिया गया है।केवल लागू नहीं हुआ है।भूपेश बघेल बताएं ये नया रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के किसानों का शोषण है कि नहीं ? कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ के बल पर उत्तरप्रदेश में शून्य हो रही है।वही स्थिति छत्तीसगढ़ में आने के पहले हर किसानों की बातें,नया रायपुर के किसानों की मांग पूर्ण हुए मागों को लागू कर किसान हित में अपना एक कदम आगे बढ़ाएं।यह पहला आंदोलन है जो मांगों पर आधारित नहीं है।बल्कि पूर्ण हुई मांग को लागू कराने के लिए है।
नया रायपुर किसान आंदोलन मांगें पूर्ण परिपालन हेतु आंदोलनरत मुख्यमंत्री जबाब दो- किसान मोर्चा
