प्रांतीय वॉच

मध्यान भोजन संचालक चांदनी महिला समूह नौनिहाल बच्चों के भोजन पर डाका डालते हुए मोटी रकम की काली कमाई…अधिकारियों को सुध लेने की फुर्सत भी नहीं

Share this

जिसकी सुध लेने की फुर्सत विकासखंड के अधिकारियों को भी नहीं है |

अफताब आलम/ बलरामपुर/ बलरामपुर जिले में बलरामपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जमुआतांड के प्राथमिक शाला चनान टोला स्कूल में चांदनी महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा मध्यान भोजन का सप्लाई जिम्मा लिया गया है, जिसने मध्यान भोजन सामग्री मीनू के अनुरूप उपलब्ध नहीं कराते हुए बच्चों को मिलने वाले सामग्री एवं हरी सब्जी में ही डकार डाल रही हैं,
विडंबना तो यह है कि मध्यान भोजन संचालक महिला समूह बच्चों के निवाले में अगर डाका डाल रही हैं तो राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना सिर्फ कागजों में ही दिखाई देते नजर विकाश खण्ड में आएगा , धरातल पर देखें तो कुछ भी नहीं दिखता है,
आखिर इस गंभीर घोटाले में ब्लाक के किस जवाबदार अधिकारियों के सह पर बच्चो के भोजन में डाका डाला जा रहा है |
हमारे रिपोर्टर आफताब आलम ने बच्चों को मिलने वाले मध्यान भोजन का जायजा चनान टोला स्कूल पहुच कर ली और मध्यान भोजन बनाने वाली दाई से बात की, तो भोजन बनाने वाली दाई ने कहा कि सामग्री जितनी जरूरत है ओ हमे नहीं मिल पा रही है और मीनू के अनुरूप सामग्री प्रति माह नही मिलती है हरी सब्जी मिलता ही नही है |
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषी चांदनी महिला स्वयं सहायता समूह पर कार्यवाही करा पाती है या अपनी मेहरबानी बनाकर घोटाले बाज समूह को नवनिहाल बच्चो के भोजन में डाका डालने की खुल्ला छुट्ट देती है |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *