तापस सन्याल / रायपुर- मानव सहित समपार फाटक संख्या 383 (बलौदा बाजार गेट) किमी. 763/17-19 में आर.यू.बी. (Road Under Bridge) का कार्य सम्पन्न हो चुका है। उक्त कार्य रेल विभाग एवं प्रदेश प्रशासन छत्तीसगढ़ कॉस्ट शियरिंग बेसिस (Cost sharing basis) पर रेलवे द्वारा निर्माण किया गया है। संदर्भित पत्रानुसार तत्कालीन कलेक्टर महोदय बलौदा बाजार, द्वारा अंडर ब्रिज बनाने के पश्चात् रेलवे मानव सहित फाटक क्र. 383 (बलौदा बाजार गेट) बंद करने की अनुमति प्रदत्त की गई है।
अतः पथ यातायत एवं रेल यातायत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बलौदा बाजार समपार फाटक क्र. 383, रेल प्रशासन द्वारा दिनांक 27.01.2022 को बंद करना सुनिश्चित किया गया है।