नारायणपुर ब्यूरो (राजा चंद्राकर ) | कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने जिले में कोरोना वायरस (कोविड19) एवं नये वेरियन्ट ओमीक्रान के संक्रमण को दृष्टिगत तथा सक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने से संबंधित शासन से प्राप्त आदेश, निर्देश, परिपत्र, ज्ञापन एवं सूचना को जिले में अमल करने एवं आवश्यक कदम उठाने हेतु अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर जिला नारायणपुर (मो. नं. 9165757062) को आगामी आदेश पर्यान्त तक सक्षम अधिकारी नियुक्त किया है। शासन से प्राप्त आदेश, निर्देश, परिपत्र, ज्ञापन एवं सूचना को अनुमोदन उपरांत अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर जिला नारायणपुर जिले के समस्त विभागों में प्रभावशील करने हेतु आदेश जारी किया |