प्रांतीय वॉच

शहीद वीर नारायण सिंह के गाथा लेखन के लिए n.b.t.मे चयनित इंदु बिटिया का सम्मान

Share this

बलौदाबाजार ब्यूरो (दिनेश बाजपेई ) | राष्ट्रीय पुस्तक न्यास(n.b.t.) में पुस्तक लेखन हेतू चयनित छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में विकासखण्ड बलौदाबाजार अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ठेलकी की मूलतःरहने वाली 23 वर्षीया कुमारी इंदु वर्मा ने वास्तव में यह साबित कर दिखाया है,कि हर एक ब्यक्ति के भीतर प्रतिभा छिपी हुई होती है, केवल इन्हें तराशने और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। इंदु की इस उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के मार्ग पर प्रोत्साहित करने गृह ग्राम व निवास स्थान ठेलकी उनके घर पहुंचकर सर्व कुर्मी समाज के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता टेसूलाल धुरंधर, एडवोकेट थानेश्वर प्रसाद वर्मा, कमल नारायण वर्मा,टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देवेश कुमार वर्मा, सरपंच गिरेन्द्र वर्मा और पर्यावरण संरक्षण चेतना के संयोजक-महेश कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय स्तर में लेखन के लिए कलम, शाल, श्रीफल एवं गुलदस्ता भेंटकर समाज को गौरवान्वित करने के लिए इंदु बिटिया को सम्मानित किया । इस सम्मानित कार्यक्रम में कु.इंदु के दादा मनराखन वर्मा,बेदराम वर्मा, पिता अशोक कुमार वर्मा और मां परागा वर्मा उपस्थित थे ,इस अवसर पर इंदु बिटिया ने प्रतियोगिता के संदर्भ में बताया कि,आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के अंतर्गत पीएम युवा मेंटरशिप योजना के तहत माय गवर्मेंट और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत सरकार की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए इस वर्ष 1 जून से लेकर 31 जुलाई 2021 तक अखिल भारतीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के माध्यम से 30 वर्ष से कम आयु वर्ग के युवा लेखकों के लिए छात्रवृत्ति और परामर्श योजना के लिए लेख मंगाए गए थे,पहले चरण में शहीद वीर नारायण सिंह पर भेजे गए 5000 शब्दों के साहित्यिक रचना पुस्तक प्रस्ताव के रूप में भेजा गया । पुस्तक प्रस्ताव को विशेषज्ञों के पैनल द्वारा पढ़ा गया और चयनित किया गया । फिर दूसरे चरण में हिंदी भाषा को जांचा परखा गया। और तीसरे चरण में वर्चुअल तरीके से साक्षात्कार लिया गया था। इस प्रतियोगिता में 22 आधिकारिक भाषाओं और अंग्रेजी में लगभग 16000 प्रविष्टियां पूरे देश से प्राप्त हुई, जिसमें कुछ भारतीय प्रवासी समुदाय से भी शामिल रहे। पहली बार इंदू ने शहीद वीर नारायण सिंह को लेकर कविता लिखी। इसके साथ अन्य रचनाओं को भी 5000 शब्दों में संजोया और उनके इस लेखन के लिए उन्हें पीएम युवा मेंटरशिप योजना के तहत चुना गया है, इस तरह छत्तीसगढ़ राज्य से इंदु इकलौती लेखिका बन चुकी हैं। इनमें देश भर से 75 युवा लेखकों का चयन किया गया है। इंदू ने पढ़ाई तो इंजीनियरिंग से की है, और वर्तमान में शासकीय पालिटेक्निक कालेज भाटापारा में अतिथि प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं, किताब पढ़ने और लिखने के शौक ने इन्हें ख्याति दिला दी है। बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठेलकी के एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं,उनके पिता अशोक कुमार वर्मा किसान हैं और मां परागा वर्मा साक्षर भारत अभियान के तहत प्रेरक रही हैं, इंदु की छोटी बहन नर्सिंग और छोटा भाई इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं, इंदू घर में बड़ी बेटी है इनके परिवार में साहित्य लेखन के क्षेत्र में इंदु पहली हैं और रेडियो कार्यक्रम में इससे पहले भी अपनी कविताओं को पढ़ चुकी है। जो कि अब राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एन. बी. टी.)के लिए किताब लिखेंगी। इस तरह 22 अधिकारिक भाषाओं के साथ अंग्रेजी को मिलाकर कुल 23 भाषाओं में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अमर शहीद वीर नारायण सिंह की गौरवान्वित गाथा इसी जिले की लेखिका के लेखन से प्रकाशित होगी। गौरतलब है कि प्रदेश की राजधानी रायपुर के जयस्तम्भ चौक में 10 दिसंबर 1857 को तत्कालीन अंग्रेजी सरकार द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह को फांसी दी गई थी, क्योंकि उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभाई थी,शहीद वीर नारायण सिंह पर इंदु आगे और अध्ययन करके किताब लेखन करेंगी। मेंटरशिप के दौरान चयनित लेखकों को 6 महीने की अवधि के लिए प्रतिमाह 50000 की छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके अलावा लेखकों को उनके पुस्तकों के सफल प्रकाशन पर 10% की रॉयल्टी भी मिलेगी |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *