तापस सन्याल / रायपुर-उत्तर विधानसभा अंतर्गत महात्मा गांधी वार्ड के मर्लिन जयश्री चौक से जय हिंद चौक तक खस्ताहाल रोड का डामरीकरण कार्य करने आज रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा द्वारा भूमि पूजन किया गया।
ज्ञात हो कि विगत काफी समय से क्षेत्रवासी बदहाल सड़को से त्रस्त थे यह कि उक्त सड़को के डामरीकरण के लिए स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक जी से संपर्क कर सड़को का डामरीकरण करने की मांग रखी थी जिसे प्रयासरत विधायक जी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुवे लोक निर्माण विभाग को निर्देशित कर कार्य का शुभारंभ किया।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय पाठक जी, पूर्व पार्षद जसबीर ढिल्लन पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे जी,पार्षद अमितेष भारद्वाज जी,एल्डरमैन सुनील भुवाल जी, मनोज राठी जी ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोनी, सत्तू सिंह, रमेश यादव, वार्ड अध्यक्ष महेंद्र सेन,शरण ठाकुर, महादेव अग्रवाल,कमल गृतलहरे, सचिन अग्रवाल, जय सिंह सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।
महात्मा गांधी वार्ड के विभिन्न स्थानों में खस्ताहाल सड़को होगा डामरीकरण जुनेजा ने नारियल फोड़कर किया भूमिपूजन
