बिलासपुर ब्यूरो (कमलेश लवहात्रे ) | राजधानी से प्रकाशित दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के वार्षिक कैलेंडर का बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने अपने कार्यालय में विमोचन किया | कैलेंडर के विमोचन के अवसर पर विधायक ने कहा कि दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच अपने अखबार के माध्यम से निरंतर जनहित में लगातार समाचार प्रकाशित कर शासन का ध्यान के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों का भी ध्यान आकर्षित कर त्वरित समस्या का निदान कराने में सदैव अग्रसर रहता है | दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के कैलेंडर के विमोचन के अवसर पर छत्तीसगढ़ वॉच परिवार को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं | जिस प्रकार आप अपने अखबार के माध्यम से हमें सदैव जनहित के कार्य को करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं आप सभी साधुवाद के पात्र हैं |
वार्षिक कैलेंडर के विमोचन के पावन अवसर पर पंडित सुदेश दुबे आदित्य दीक्षित वीरेंद्र शर्मा जहूर अली भारत जुर्यनी,फ़राज़ खान,मल्लू पंत,अजीत पांडेय,अमीन मुगल,रिंकू छाबडा, बलराम केसरवानी राकेश समुन्द्रे राजू गुप्ता शीतल दास मानिकपुरी | दैनिक छत्तीसगढ़ वाँच बिलासपुर परिवार के सदस्य उपस्थित थे |