देश दुनिया वॉच

भारत में ऐसी है यह जगह, जहां एक गोल—गप्पे खाने पर मिलता है 500 रुपए…चैलेंज ऐसा कि लगती है भीड़

Share this

भारत में विरले ही होंगे जो गोल—गप्पा खाना पसंद नहीं करते होंगे। चटोरियों की डिश के नाम से भारतभर में गोल—गप्पा किसी भी मौसम में सबसे ज्यादा पसंद किया जाना वाला खाने का आयटम है। क्या बुजुर्ग तो क्या बच्चे, क्या महिलाएं तो क्या पुरुष। हर वर्ग के लोग बड़े चाव से गोल—गप्पा खाते चले जाते हैं। हालांकि हर किसी की अपनी क्षमता होती है, कोई 4—5 में संतुष्ट हो जाता है, तो कई लोग मन के भरते तक खा लेते हैं।

यह तो रही उस गोल—गप्पे की बात, जो भारत के हर गली—मोहल्ले, नुक्कड़, चौपाटी या फिर चौक में मिल जाता है। अब यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं, एक ऐसे गोल—गप्पे के बारे में, जिसे खाने पर 500 रुपए का इनाम मिलेगा। यह इनाम कोई और नहीं, बल्कि गोल—गप्पा बेचने वाला ही देता है। जो गोल—गप्पे बेचकर ही अपना और अपने परिवार का भरण—पोषण करता है। वह किसी बड़ी मिल्कियत का मालिक नहीं, बल्कि गरीब परिवार का पालनहार है।

इस शख्स का चैलेंज है कि जो कोई भी उसके गोल—गप्पे को खा लेगा, उसे वह हर गोल—गप्पे के पीछे 500 रुपए इनाम देगा। इसमें उसकी कुछ शर्तें भी शामिल है। जैसे गोल—गप्पा खाते वक्त पानी मुंह से बाहर नहीं आना चाहिए, खाने से पहले गोल—गप्पा टूटना नहीं चाहिए और पूरा गोल—गप्पा एक बार में ही मुंह के अंदर जाना चाहिए।

चैलेंज को जीतना इतना आसान नहीं

जाहिर सी बात है कि गोल—गप्पा को लेकर चैलेंज जैसी बात क्या हो सकती, यह हर किसी के जहन में आएगा और हर किसी को लगेगा भी ऐसे चैलेंज को तो आसानी से जीता जा सकता है, पर हकीकत यह है कि इस चैलेंज को जीतना इतना आसान नहीं है। आगरा—फिरोजाबाद एक्सप्रेस हाइवे पर लगने वाले इस ठेले का वीडियो आपके सामने है, जिसे देखकर आप आसानी से समझ जाएंगे कि 500 रुपए जीतना इतना भी आसान तो नहीं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *