रायपुर: अटल नगर में निर्मित रिटेल काम्पलेक्स के निर्माण के लिए गए ऋण के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह द्वारा कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोप पर प्रदेश के आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मांग के आकलन एवं सर्वे किए बगैर निवेश करने तथा अत्याधिक लागत में निर्माण कराने के पूर्व सरकार के निर्णय के कारण ये स्थिति निर्मित हुई है। इस स्थिति के लिए पूरी तरह से पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ही जिम्मेदार है।
- ← राज्य कर सहायक आयुक्तों का ट्रांसफर…देखें अफसरों की पूरी सूची
- महात्मा गाँधी वार्ड अंतर्गत लोधीपारा में सी॰सी॰नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन →