रायपुर वॉच

IAS अभिजीत सिंह बनाये गए रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के नए प्रबंध संचालक…ग्रहण किया पदभार

Share this

रायपुर। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के नवनियुक्त प्रबंध संचालक अभिजीत सिंह (Abhijit Singh) ने मंगलवार को RSCL कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान पर रायपुर स्मार्ट सिटी लि. (Smart City Ltd.) के अतिरिक्त प्रबंध संचालक चंद्रकांत वर्मा (चंद्रकांत वर्मा) सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।

राज्य शासन ने उन्हें रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध संचालक के अलावा संयुक्त सचिव, गृह विभाग तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्रधिकरण, रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। 2012 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी अभिजीत सिंह इससे पहले संचालक भू-अभिलेख एवं संचालक शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री के पद पर पदस्थ थे।

पूर्व में वे नारायणपुर कलेक्टर (Narayanpur Collector) भी रह चुके हैं। इस अवसर पर अधिकारियों से रूबरू होते हुए उन्होंने रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा संचालित एवं प्रस्तावित कार्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *