उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Election 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दो और नाम जारी किए है. पार्टी ने मथुरा (Mathura) जिले की बहेड़ी (Baheri Assembly Seat) और भोजीपुरा सीट (Bhojipura Seat) के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने बहेड़ी सीट से छत्रपाल गंगवार (Chhatrapal Gangwar) को मैदान में उतारा है तो भोजीपुरा सीट से बहोरानलाल मौर्य पर पार्टी ने दांव चला है. इसके साथ ही बहेड़ी सीट पर पार्टी की साख दंवा में लग गई है. छत्रपाल सिंह गंगवार को यूपी सरकार में मंत्री हैं.
अपेडट जारी है…