संजय महिलांग / बेमेतरा । धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, डीएसपी रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 15,16.01.2022 को थाना बेमेतरा, नवागढ, खम्हरिया,बेरला एवं चौकी खण्डसरा पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बिलाई, अंधियारखोर, सैगोना, मौलीभाठा धान मंडी के पास एवं दो व्यक्ति मोटर सायकल में शराब लेकर अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से शराब बिक्री कर रहे एवं परिवहन करते आ रहे है कि सूचना पर थाना बेमेतरा, नवागढ, खम्हरिया, बेरला एवं चौकी खण्डसरा स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडा गया। जिसमें अलग – अलग 06 प्रकरणों में 07 आरोपियो 1. मनोज वर्मा पिता परस वर्मा उम्र 25 साल साकिन झाल थाना व जिला बेमेतरा 2. अंकित देवांगन पिता होरीलाल देवांगन उम्र 20 साल साकिन भदराली चौकी चंदनु 3. चक्रधर ताम्रकार पिता शिवशंकर उम्र 21 साल 4. माधवराम सिन्हा पिता अघनुराम उम्र 52 साल साकिनान सैगोना 5. जितेन्द्र कुर्रे पिता बनियालाल उम्र 30 साल साकिन डुमर लंहगा थाना नंदनी जिला दुर्ग 6. विष्णु वर्मा पिता राम कुमार वर्मा उम्र 34 साल 7. मन्नु यादव पिता दुकालु यादव उम्र 45 साल साकिनान बीजाठाकुर थाना साजा जिला बेमेतरा के कब्जे से कुल जुमला 127 पौवा देशी प्लेन/मशाला/अंग्रेजी शराब (22,860ml) कीमती 12,680/- रूपये एवं बिक्री रकम 530/- रूपये कुल जुमला 13,210/- रूपये को धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।
- ← महात्मा गाँधी वार्ड अंतर्गत लोधीपारा में सी॰सी॰नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन
- बारिश से फसल मुआवजा शीघ्र प्रदान करने भाजपा किसान मोर्चा एवं सहकारिता प्रकोष्ठ ने राज्यपाल के नाम जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन →