रायपुर वॉच

क्या आपको भी हुआ है OMICRON! जाने किन लक्षणों से चलेगा पता

Share this
Normal Cold Or Omicron And Delta Symptoms: ओमिक्रोन इस समय बहुत तेजी से फैल रहा है. लेकिन इसका अर्थ यह बिल्कुल नहीं है कि कोविड-19 और डेल्टा वेरिएंट निष्क्रिय हो चुके हैं. स्थिति यह है कि इन वायरस से संक्रमित मरीज भी लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि इस समय सबसे बड़ी मुश्किल एक आम इंसान के सामने यह है कि सामान्य सर्दी जुकाम, ओमिक्रोन और डेल्टा वेरिएंट के लक्षणों के बीच अंतर को कैसे पहचानें. आपकी इस समस्या को दूर करने में यहां बताए जा रहे इन बीमारियों के अलग-अलग लक्षण काफी सहायक साबित होंगे…

सामान्य सर्दी के लक्षण : 

सर्दी का मौसम चल रहा है. ऐसे में ठंड लगने से कोल्ड और कफ की समस्या होना एक आम बात है. कोरोना के आने से पहले भी इस मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम बात थी. सर्दी के सामान्य लक्षण ये हैं…

  • सर्दी होने पर सबसे पहले नाक बहना शुरू होती है.
  • इसके बाद सिर में दर्द
  • फिर खांसी और नाक बंद होने की समस्या शुरू होती है.
  • जब ये तीनों समस्याएं बहुत अधिक हो रही होती हैं तब बुखार जैसा अनुभव होने लगता है.

डेल्टा के लक्षण :

  • कोरोना वायरस का डेल्टा संक्रमण होने पर गला खराब होना, नाक बहना, सिर में दर्द होना प्रारंभिक लक्षण हैं
  • लेकिन फिर स्वाद और गंध का अनुभव ना होने की समस्या भी होती है. यह इस वायरस का मुख्य लक्षण है.

ओमिक्रोन के लक्षण 

  • ओमिक्रोन में गले में जलन या खराश सबसे पहले होती है.
  • फिर छींके आना औ जुकाम होने की समस्या होती है. साथ ही सिर दर्द की समस्या होने लगती है.
  • शरीर टूटने लगता है और जोड़ों में दर्द के कारण बहुत कमजोरी महसूस होने लगती है.
  • इसमें तेज कंपकपी के साथ बुखार आता है.

इस अंतर को समझें

  • डेल्टा और कोरोना के बीच मुख्य अंतर यह है कि डेल्टा का संक्रमण होने पर स्वाद और गंध चले जाते हैं. जबकि ओमिक्रोन होने पर ऐसा नहीं होता है.
  • डेल्टा के दौरान सांस संबंधी समस्या हो सकती है. हालांकि ओमिक्रोन के मरीजों में यह समस्या देखने में नहीं आ रही है.
  • डेल्टा फेफड़ों पर अटैक करता है. जबकि ओमिक्रोन गले में समस्या बढ़ा रहा है और अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट (ऊपरी श्वसन तंत्र) को अपनी चपेट में ले रहा है. यही वजह है कि ओमिक्रोन का संक्रमण होने पर गले में बहुत तेज जलन और खराश की समस्या हो रही है.
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *