देश दुनिया वॉच

AIMIM ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 9 मुसलमानों को दिया टिकट…प्रदेश अध्यक्ष बोले- हिंदू भी होंगे हमारे प्रत्याशी

Share this

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में चुनाव की तरीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP), सपा समेत सभी दल जीत का परचम लहराने के लिए जी तोड़ कोशिश में लग गए है। जनता को लुभाने के लिए सभी पार्टियां बड़े-बड़े वादे कर रही है। शनिवार को जहां यूपी चुनाव को लेकर सत्ताधारी भाजपा ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए 105 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। इसी बीच उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने आज पहली सूची जारी कर दी है। रविवार को AIMIM ने 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। अहम बात ये है कि जिन 9 उम्मीदवार के नाम की घोषणा पार्टी ने की है उनमें सभी मुस्लिम चेहरे को जगह दी है। बता दें कि यूपी में मुस्लिम वोटर्स की आबादी करीब 20 फीसदी है। करीब 125 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स ही हार और जीत का फैसला करते हैं।

वहीं एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने NEWSROOMPOST से बात करते हुए बताया कि यूपी में कुल 100 सीटों पर उनकी पार्टी ने टिकट देने का ऐलान किया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि उनकी पार्टी गैर मुस्लिमों को भी चुनावी मैदान में उतारने जा रही है। इनमें ब्राह्मण, कायस्थ, दलित, पिछड़े सभी वर्गों के उम्मीदवार होंगे।

AIMIM ने यूपी चुनाव में उतारे ये उम्मीदवार

एआईएमआईएम ने जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। उनमें डॉ महताब को लोनी (गाजियाबाद), फुरकान चौधरी को गढ़ मुक्तेश्वर (हापुड़), हाजी आरिफ को धौलोना (हापुड़), रफत खान को सिवाल खास (मेरठ), जीशान आलम को सरधाना (मेरठ), तस्लीम अहम को किठोर (मेरठ), अमजद अली को बेहट (सहारनपुर), शाहीन रजा खान को बरेली-124 (बरेली) मरगूब हसन को सहारनपुर देहात (सहारनपुर) विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।

AIMIM List up

बता दें कि यूपी में 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, 14 फरवरी को दूसरे का चरण का मतदान डाले जाएंगे। इसके अलावा 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, तीन मार्च को छठे चरण और सात मार्च को सातवें और आखिरी चरण का वोटिंग होगी। वहीं 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *