लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती का आज यानी शनिवार को जन्मदिन है। इस मौके पर पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। वहीं मायावती ने कहा कि यूपी में पहले चरण में 58 सीटों पर चुनाव होगा, जिसमें से 53 सीटों पर बीएसपी लड़ेगी। उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन को जन कल्याण दिवस के रूप में मनाएं। मेरे जन्मदिन पर वंचितों की मदद करें। बीएसपी जरूरतमंदों की मदद करती है। उत्तर प्रदेश में दोबारा बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। 2007 की सरकार की तरह फिर से सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय को ध्यान रखते हुए काम किया जाएगा।
यूपी विधानसभा चुनाव : बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची
