देश दुनिया वॉच

आर्मी स्कूल में शिक्षक के 8700 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया,आखिरी तारीख़ से लेकर सब कुछ

Share this

आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी (AWES) की ओर से शैक्षणिक पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। देशभर में AWES(Army Welfare Education Society ) की ओर से संचालित संस्थानों में 8700 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जा रही हैं। अभ्यर्थी 28 जनवरी तक AWES की ऑफिशियल वेबसाइट (official website )register.cbtexams.in पर जाकर ऑनलाइन(online) आवेदन कर सकते हैं।

कुल पदों की संख्या : 8700

आयु सीमा(Age Limit )

उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष से कम और अनुभवी उम्मीदवारों (Experienced Candidates)के लिए 57 वर्ष से कम होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया (selection process )

सिलेक्शन प्रोसेस (selection process )तीन चरणों के आधार पर होगी । स्टेज-1 में स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। स्टेज-2 में इंटरव्यू होगा और स्टेज-3 में स्किल टेस्ट व कंप्यूटर दक्षता देखी जाएगी। नियुक्तियां सीबीएसई/ एडब्ल्यूईएस (CBSE / AWES)के नियमों के अनुसार की जाएंगी।

ज़रूरी तारीख़े (important dates )

आवेदन की आखिरी तारीख : 28 जनवरी, 2022
एडमिट कार्ड(Admit card ) डाउनलोड करने की तारीख : 10 फरवरी, 2022
परीक्षा की तारीख(Exam Date ) : 19 और 20 फरवरी, 2022
रिजल्ट(Result ) आने की तारीख : 28 फरवरी, 2022

योग्यता (Qualification )

उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएशन(post graduation ) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही बीएड परीक्षा पास होना चाहिए।

कितना होगा आवेदन शुल्क ( application fees )

आवेदन शुल्क 385/- रुपए होगा। भुगतान विकल्प UPI/ डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ नेट(Debit Card ,Credit Card ,Net ) बैंकिंग हैं।

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

शिक्षक बनने के लिए इच्छुक और सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे अभ्यर्थियों(Candidate ) के लिए यह एक अच्छी खबर है। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी (AWES) की ओर से शैक्षणिक पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। देशभर में AWES की ओर से संचालित संस्थानों(institution ) में 8700 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जा रही हैं। बता दे कि अभ्यर्थी 28 जनवरी तक AWES की ऑफिशियल वेबसाइट(official website ) register.cbtexams.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वही परीक्षा और पदों से जुड़ी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट(Official website ) पर जाकर जानकारी(information ) प्राप्त कर सकते है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *