संजय महिलांग / पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में प्रतिदिन थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनाँक 13.01.2022 को ग्राम बेरला के आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख रहे है कि सूचना पर थाना बेरला स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। आरोपी सूरज सोनी पिता भूखनलाल उम्र 47 साल साकिन बेरला थाना बेरला जिला बेमेतरा के कब्जे से कुल नगदी रकम 1,390/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट कार्यवाही की गई।

