प्रांतीय वॉच

वार्डवासियों की मांग पर वार्ड क्रम 02 के खेल मैदान का जीणोद्धार

Share this

छत्तीसगढ़। नगर के वार्ड क्रम 02 के खेल मैदान के समतलीकरण, एवं अन्य कार्यो के संबंध में भारतीय जनता पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष सोमेश जयसवाल के नेतृत्व में वार्डवासियों ने सीजीएम माइंस तपन सूत्रधार को मांग पत्र सौप कर खेल मैदान को समतल करने के लिए मुरम एवं ग्रेडर मशीन की मार्ग की थी। सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे के विशेष सहयोग एवं सीजीएम माइंस तपन सूत्रधार के आदेश से मैदान हेतु मुरम एवं ग्रेडर मशीन उपलब्ध करवाया गया जिससे मैदान अब पूरी तरह समतल हो चुका है। सोमेश जयसवाल ने बताया कि वार्ड क्रम 02 मे स्तिथ इस मैदान में विभिन्न खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, विगत कुछ महीनों से ग्राउंड की दुर्दशा की वजह से आयोजनों में परेशानी आ रही थी जिसके समाधान हेतु बीएसपी प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया जिसपे त्वरित कार्यवाही कर मैदान को मुख्य महाप्रबंधक द्वारा ठीक कराया गया। जिससे आगामी दिनों में आयोजन हेतु वार्डवासियों को किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। इस कार्य मे सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे का विशेष योगदान रहा। इस दौरान वार्डवासियों ने बीएसपी प्रबंधक का आभार व्यक्त किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *