नगरी ब्यूरो (राजशेखर नय्यर ) | नगर वासियों का कहना है की हमारे बाप दादा ओं द्वारा मेहनत की कमाई से इकट्ठा किए गए धन से बनाए गए श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी का भवन तोड़े जाने और श्रृंगी ऋषि बाबा के नाम को विलोपित किए जाने के आरोप और जन भावना विरुद्ध प्रशासन द्वारा आत्मानंद इंग्लिश मीडियम के लिए श्रृंगी ऋषि हिंदी मीडियम स्कूल को तोड़े जाने के विरुद्ध भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार व पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रामू रोहरा, जिला महामंत्री चेतन हिंदूजा और अन्य जिला पदाधिकारियों के साथ नगरी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निखिल साहू ,संत कोठारी, रूपेश साहू ने कलेक्टर धमतरी पीएल ऐल्मा को ज्ञापन सौंपा वह विरोध जताया। पूर्व में विश्रामगृह नगरी में कलेक्टर पी.एल. ऐल्मा के साथ बैठक में नगर वासियों ने श्रृंगी ऋषि हिंदी मीडियम स्कूल यथावत संचालित रखने की गुजारिश की थी, पर नगर वासियों के द्वारा किए गए विनती का प्रशासन पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ा और जन आकांक्षाओं को दरकिनार करते हुए, स्कूल भवन तोड़ा जा रहा है, साथ ही आरोप भी लगाए जा रहे हैं की श्रृंगी ऋषि नाम को विलोपित किया जा रहा है। जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो रही है |
- ← कैंसर से जूझ रही दीपा के काटने पड़े थे एक पैर, डीबी ग्रुप के युवाओं ने कृत्रिम पैर लगवा कर दी नई जिंदगी
- 15 January 2022 Panchang : 15 जनवरी 2022, शनिवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय →