रायपुर। ठा. प्यारेलाल सिंह मार्ग में स्थित छत्तीसगढ़ी भवन हांडीपारा में छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे ने प्रस्ताव दिया कि राज्य शासन की किसान विरोधी नीति के खिलाफ नया राजधानी रायपुर में विगत 10 दिनों से चल रहे आंदोलन का पूर्ण रूप से समर्थन किया है।इसी परिपेक्ष में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से किसान समर्थन में जुटेंगे।जिसमें मुख्य रूप से रायपुर, महासमुंद,दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा,रायगढ़, बलौदाबाजार,कोरबा, जशपुर, बिलासपुर,मुंगेली, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, कांकेर जिला सामिल है।उपरोक्त जिले का प्रभारी निम्नानुसार है- रायपुर जिला प्रभारी- लालाराम वर्मा,मोहन देवांगन, संतोष पाल, महासमुंद जिला-छन्नू साहू, नन्दकिशोर यादव, जीवन लाल साहू, अलखराम साहू, दुर्ग जिला-इंजी. अशोक ताम्रकार, चेतन देवांगन, शिव ताम्रकार, बेमेतरा जिला-गिरधारी ठाकुर, चंद्रप्रकाश साहू,ओंकार वर्मा,कवर्धा जिला-महेंद्र कौशिक,जगतरन सिंह राजपूत, बलौदाबाजार जिला-गोवर्धन वर्मा, बालोद जिला-वेगेंद्र सोनवेर, रायगढ़ जिला- रूपलाल पटेल, जशपुर जिला-सतमन साय, मुंगेली जिला-सी.पी. यादव, कांकेर जिला-केशरी जैन, बिलासपुर जिला-रामेश्वर चौहान को प्रभार दिया गया है।15 जनवरी से क्रमशः प्रतिदिन किसानों के धरना प्रदर्शन में शामिल होकर समर्थन देंगे। किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे ने कहा है कि जब-तक नया रायपुर के 27 गांवों के किसानों की मांगें पूरी नहीं होगी तब- तक किसान मोर्चा कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन के समर्थन में आंदोलनरत रहेंगे।