पॉलिटिकल वॉच प्रांतीय वॉच

खड़गवा ब्लॉक के हितों का ध्यान भी रखें शासन-प्रशासन – अशोक श्रीवास्तव , सांसद प्रतिनिधि ने नवीन जिला मे सम्मानजनक स्थान व सुविधाओ की उठाई मांग 

Share this

चिरमिरी /कोरिया ब्यूरो (भरत मिश्रा ) | कोरिया ही नहीं वरन सयुंक्त सरगुजा जिले के समय से पुराने ब्लॉकों में स्थापित व गिने जाने वाले खड़गवा ब्लॉक की उपेक्षा हमेशा होती रही है चाहे जिसका भी राजनैतिक काल रहा हो जिसके चलते खड़गवा ब्लॉक को वह मान व सम्मान अभी तक नहीं मिल पाया है जो उसे काफी पहले मिल जाना चाहिए था, उपरोक्त विचार रखते हुए कांग्रेस के पीसीसी सदस्य व सांसद प्रतिनिधि अशोक श्रीवास्तव ने बतलाया है कि उन्होंने खंडगवा ब्लॉक के साथ-साथ चिरमिरी हितों और लेकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के साथ अन्य को पत्र लिखा है और उन्हें उम्मीद है कि वर्तमान शासनकाल में ही खड़गवा के साथ-साथ चिरमिरी के हितों के संदर्भ में यह सरकार जरूर अपेक्षित कदम उठाएगी श्री श्रीवास्तव के अनुसार उन्होंने अपने पत्र में बतलाया है कि नवीन जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में खड़गवा ब्लॉक को शामिल किया जाए क्योंकि खड़गवा ब्लॉक के लोग नवीन गठित जिला एमसीबी में शामिल होना चाहते हैं वहीं खड़गवा ब्लॉक को लेकर शुरू से विवाद की स्थिति निर्मित कर दी गई साथ ही इस संबंध में खड़गवा के लोगों की राय को भी महत्व नहीं दिया गया है जो धीरे-धीरे जनाक्रोश का कारण बन रहा है उन्होंने बतलाया है कि खंड गवा ब्लॉक की 46 पंचायतों की सीमा चिरमिरी मनेंद्रगढ़ के बहुत नजदीक है वही खंडगवा ब्लॉक के 25 गांव को लेकर चिरमिरी तहसील का गठन किया गया है इसी प्रकार खंड गवा ब्लॉक के 6 पंचायतों को लेकर झगड़ा खंड थाना भी बनाया गया है वही खंड गवा ब्लॉक को दो भागों में बांट कर विधानसभा मनेंद्रगढ़ एवं विधानसभा बैकुंठपुर का किया गया है। श्री श्रीवास्तव के अनुसार चिरमिरी व मनेंद्रगढ़ खड़गवा ब्लॉक के प्रमुख व्यापारिक केंद्र हैं और यहां के 42 पंचायतों ने ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर नवीन जिला में शामिल होने की सहमति भी दी है इसके साथ ही साथ खड़गवा ब्लॉक के नागरिकों ने सर्वदलीय बैठक कर नवीन जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में शामिल होने का प्रस्ताव कलेक्टर कोरिया को दिया था उनके अनुसार नवीन जिला का गठन होने से इस पिछड़े क्षेत्र को विकास की नई गति जहां मिलेगी वहीं छत्तीसगढ़ सरकार के गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को भी मूर्त रूप प्रदान किया जा सकेगा श्री श्रीवास्तव के अनुसार नवीन जिले में खड़गवा -चिरमिरी के हितों को कभी पर्याप्त ध्यान देना जरूरी है वही खड़गवा चिरमिरी में अपर कलेक्टर कार्यालय के साथ-साथ जिला न्यायालय जिला अस्पताल व शासकीय भूमि की उपलब्धता को देखते हुए शासन के निर्धारित 51 शासकीय कार्यालयों में से कम से कम 30 कार्यालयों की स्थापना चिरमिरी खड़गवा मे होनी चाहिए वहीं जिला मुख्यालय का निर्माण कांग्रेस को अपने घोषणा पत्र के अनुसार ऐसे स्थान पर कराया जाना चाहिए जिससे मनेंद्रगढ़ चिरमिरी व खड़गवा सभी के हितों की रक्षा हो सके |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *