प्रांतीय वॉच

सड़क हादसे के बाद पहली बार सामने आए सहदेव, देखिए ‘बचपन का प्यार’ फेम ने क्या कहा….

Share this

‘बचपन का प्यार’ (Bachpan Ka Pyaar) गाने से रातोंरात पॉपुलर हुए छत्तीसगढ़ के सहदेव दिर्दो का 28 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में वे गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. वहीं, सिर पर चोट लगने से वे बेहोश हो गए थे. सोशल मीडिया पर इस खबर के आते ही यूजर्स ने उनकी सलमती की दुआएं कीं. आपको बता दें कि अब सहदेव दिर्दो अपने पैरों पर वापस आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुद के बिल्कुल ठीक होने की जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स और नेटिजन्स को धन्यवाद कहा है.

इसे भी पढ़े   Rajasthan : अब छह जिलों में फैला बर्ड फ्लू, कुल 522 पक्षियों की हो चुकी है मौत

सहदेव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे हाथ जोड़कर डॉक्टरों और नेटिजन्स को धन्यवाद देते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें यह कहते हुए देखा जा सकता है कि अब वह बिल्कुल ठीक हैं. सहदेव ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे लिए प्रार्थना करने और शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी का धन्यवाद.’ इसके साथ ही सहदेव दिर्दो ने उनका इलाज करने वाले डॉक्टर देवेंद्र नाइक को भी दिल से धन्यवाद कहा है.

 

वीडियो में सहदेव कहते दिख रहे हैं, ‘नमस्कार मैं सहदेव, अभी पूरी तरह से ठीक हो गया हूं. आप सभी की दुआ और प्रार्थना के लिए धन्यवाद, डॉक्टर और स्टाफ का बहुत-बहुत शुक्रिया, धन्यवाद.’ रैपर बादशाह ने भी सहदेव के इस पोस्ट पर कमेंट किया है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स भी उनके ठीक होने पर अपनी-अपनी तरह से खुशी जाहिर कर रहे हैं.

बता दें कि पिछले साल जुलाई में 10 साल के सहदेव दिर्दो का ‘बचपन का प्यार’ गाने का वीडियो इंटरनेट पर सामने आया था. इसके बाद रैपर बादशाह ने इसका एक रीमिक्स वर्जन तैयार कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद से ही इस वायरल गाने की चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हो गई. फिर अगस्त में उन्होंने सहयोग दिर्दो के साथ इसका फुल रीमिक्स वीडियो तैयार किया.
आपको बता दें कि सहदेव दिर्दो का अलग अंदाज में गाया यह गाना सोशल मीडिया पर इतना हिट हुआ कि वो रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गए. इसका असर ये हुआ कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सहदेव से ये गाना सुना. इतना ही नहीं, इस प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया था.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *