तापस सन्याल: भिलाई। कालीबाड़ी सेक्टर-6, भिलाई में स्वामी विवेकानंद 152 जयंती मनाई गईकोविड-19 का पालन करते हुए । इस उपलक्ष्य पर सर्व समाज समन्वय महासभा भिलाई कार्यकारिणी की ओर से संजीव कर्मकार (प्रदेश अध्यक्ष), ललित चोपडा़ (प्रवक्ता) द्वारा माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में वार्ड पाषर्द सुश्री मालती ठाकुर भी अपने पति के साथ उपस्थित थीं।
कार्यक्रम अध्यक्ष माननीय प्रदीप राय, कोषध्यक्ष अजय सिन्हा जी, सुमित घोषाल, अजय मिश्रा , राजा बनजी देबब्रत कर जी, तरुण भट्टाचार्य जी और मजूमदार जी एवं काली बाड़ी के पुजारी जी भी उपस्थित थे।