प्रांतीय वॉच

महापौर नीरज पाल ने किया मेयर इन काउंसिल का गठन, टीम में 14 पार्षदों को किया शामिल, 4 महिला पार्षदों को भी मिला स्थान

Share this

 

तापस सन्याल/ भिलाईनगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल ने मेयर इन काउंसिल का गठन कर नामों की घोषणा कर दी है। उन्होंने 14 पार्षदों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी दी है। निगम के कार्यों को सुचारु रुप से संपादन करने के लिए महापौर परिषद का गठन किया गया है। महापौर परिषद में 4 महिलाओं को भी स्थान मिला है। इन्हें बनाया मेयर इन काउंसिल का मेंबर-

(1) वित्त, लेखा एवं अंकेक्षण – मन्नान गफ्फार खान
(2) सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य विभाग – संदीप निरंकारी
(3) नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग – साकेत चंद्राकर
(4) लोक कर्म विभाग – एकांश बंछोर
(5) जल-कार्य विभाग – केशव चौबे
(6) राजस्व विभाग – सीजू एंथोनी
(7) खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग – लक्ष्मीपति राजू।
(8) अग्निशमन, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग – लालचंद वर्मा
(9) गरीबी उपशमन एवं सामाजिक कल्याण विभाग – चंद्रशेखर गवई
(10) महिला एवं बाल विकास विभाग – मीरा बंजारे
(11) अनुसूचित जाति एवं अनुसुचित जनजाति कल्याण विभाग – मालती ठाकुर
(12) शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग – आदित्य सिंह
(13) पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग – नेहा साहू
(14) संस्कृति पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग – रीता सिंह गेरा
जनसम्पर्क

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *